सागर : विवेकानंद वार्ड स्थित ग्यादीन तिराहा इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 38 वर्षीय ड्राईक्लीनर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान गगन रजक पिता दुर्गा प्रसाद रजक के रूप में हुई है। घटना के समय वह घर में पूरी तरह अकेला था।
पुलिस के अनुसार गगन की पत्नी करीब दो महीने पहले बच्चों को लेकर मायके चली गई थी, जिसके बाद से वह अकेले रह रहा था और तनाव में दिखाई दे रहा था। परिजनों का कहना है कि पत्नी के अलग हो जाने के बाद उसके व्यवहार में स्पष्ट बदलाव देखने को मिल रहा था। गगन के भाई सतीश रजक ने बताया कि कुछ समय पहले वह बच्चों से मिलने ससुराल गढ़ाकोटा गया था, लेकिन वहां उसके साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद पत्नी ने उसके खिलाफ भरण-पोषण का मामला भी दायर कर दिया था। भाई के अनुसार इससे गगन काफी टूट चुका था और परिवार से भी कम बातचीत कर रहा था। सतीश ने यह भी बताया कि आत्महत्या से तीन दिन पहले, शुक्रवार रात बातचीत के दौरान गगन ने कहा था जब तक केस की सुनवाई आएगी, तब तक हम चले जाएंगे।” परिवार को लगा कि वह कुछ समय के लिए कहीं बाहर जाने की बात कर रहा है, लेकिन उसने यह घातक कदम उठा लिया। गगन तीन भाइयों में मंझला था।
सूचना मिलने पर मोतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना स्थल: विवेकानंद वार्ड, ग्यादीन तिराहा, सागर
मृतक: गगन रजक (38 वर्ष), पेशा ड्राईक्लीनर
कार्रवाई: मर्ग दर्ज, पोस्टमार्टम पूरा, जांच जारी
पुलिस परिजनों के बयान और विवाद के पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। मौत के पीछे पारिवारिक तनाव और कानूनी उलझन को प्रमुख कारण माना जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।








