होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : 50 हजार से अधिक की शराब जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार

सागर : 50 हजार से ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : 50 हजार से अधिक की शराब जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
सागर। खुरई शहर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 21 दिसंबर को रात्रिकालीन गश्त एवं कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही की गई। गश्त के दौरान सउनि. संतोष सिंह ठाकुर एवं हमराह स्टाफ आरक्षक देवेन्द्र यादव व धीरेन्द्र को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति टीहर रोड, सुनोटी की पुलिया के समीप भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के उद्देश्य से ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहा है। तत्काल रणनीति बनाकर मौके पर घेराबंदी की गई और सोहेब पिता शरीफ खान 26 वर्ष निवासी अब्दुल हमीद वार्ड खुरई को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से सागर गोल्ड देशी शराब 5 पेटी, सफेद प्लेन देशी शराब 5 पेटी, बीयर 30 केन सील बंद अवस्था में बरामद की गई। इस प्रकार कुल 500 पाव देशी शराब एवं 30 केन बीयर, कुल मात्रा लगभग 105 लीटर, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 50,500 आंकी गई है। मौके पर ही प्रत्येक कार्टून से रैंडम सैंपल लेकर परीक्षण हेतु सुरक्षित किये गये। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा अवैध शराब कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी सामने आई है, जिनकी धरपकड़ हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश दे रही है। मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेंद्र सिंह दांगी थाना प्रभारी, प्रतिमा मिश्रा, संतोष सिंह ठाकुर, महिपाल सिंह, मन्नालाल, देवेन्द्र यादव, धीरेन्द्र, महेश नामदेव, भूपेन्द्र, सोनू राज, धर्मदास की भूमिका रही।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!