सागर। शहर की यातायात व्यवस्था और स्वच्छता सुधारने के लिए नगर निगम ने गुरुवार सुबह 10 बजे कटरा बाजार में अभियान चलाकर सड़क और फुटपाथ पर लगी अवैध दुकानों पर सख्त कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने अतिक्रमणकारियों की सामग्री मौके पर ही जप्त करने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त ने कहा कि बाजार क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण से आवागमन बाधित होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क या फुटपाथ पर स्थाई निर्माण कर दुकान लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सामग्री तुरंत जप्त होगी। दुकानदारों को निर्धारित पीली लाइन के पीछे ही अस्थायी दुकान लगाने और शाम को पूरा सामान घर ले जाने के निर्देश दिए गए।
अभियान के दौरान अतिक्रमण टीम और स्वच्छता शाखा ने बाजार में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को नियमों का पालन करने और भविष्य में अतिक्रमण न करने की समझाइश दी।








