Sagar news : सिरोंजा। सागर जिले के सिरोंजा स्थित बालक छात्रावास में बच्चे इन दिनों डर के साए में रह रहे हैं। भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वह किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। बीती रात इसकी बानगी भी देखने को मिली, जब अचानक छत का प्लास्टर गिर पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 1 बजे छात्र गहरी नींद में थे, तभी छत का प्लास्टर अचानक टूटकर गिरने लगा। गिरते प्लास्टर की आवाज से छात्र घबरा गए और तुरंत मौके से हट गए। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह हादसा एक बड़े खतरे का संकेत जरूर दे गया।
बारिश के मौसम में खतरा और भी बढ़ गया है। जैसे ही बारिश का पानी भवन में रिसता है, दीवारों और छत का प्लास्टर गीला होकर गिरने लगता है। ऐसे में हर दिन किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। छात्र मानसिक रूप से डरे हुए हैं और उनके अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
देखें वीडियो
वहीं, एक ओर प्रशासन जिले भर में जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें गिराने की कार्रवाई कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर सिरोंजा के इस सरकारी छात्रावास जैसे भवनों की अनदेखी कर रहा है। यह विडंबना है कि जहां बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण की जरूरत है, वहीं उन्हें जान जोखिम में डालकर रहना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों और छात्रावास स्टाफ ने प्रशासन से मांग की है कि भवन की मरम्मत या पुनर्निर्माण की तत्काल व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बच्चों की सुरक्षा से समझौता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।