होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

( सागर ) यात्री का मोबाइल उड़ाया, बैंक खाते से 50 हजार भी ले उड़ा, बीना जीआरपी की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार..

सागर / बीना। अहमदाबाद से ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर / बीना। अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के साथ ऐसी वारदात हुई, जिससे यात्रा के दौरान सतर्कता बरतना कितना ज़रूरी है, ये साफ हो जाता है। उज्जैन निवासी सुबोध गौर ट्रेन की एसी टू टियर बोगी में सफर कर रहे थे, तभी बीना स्टेशन पर एक संदिग्ध युवक चुपचाप ट्रेन में सवार हुआ और उनका मोबाइल पार कर लिया।

यह घटना 25 जुलाई की है। पीड़ित सुबोध गौर को जब मोबाइल नज़र नहीं आया, तो उन्होंने तत्काल जीआरपी में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में पता चला कि जिस शातिर तरीके से मोबाइल का लॉक तोड़ा गया, वो हैरान कर देने वाला था। आरोपी ने सिर्फ अंकों की सामान्य सीरिज (1 से 6 तक) ट्राई कर फोन अनलॉक कर लिया। चौंकाने वाली बात यह थी कि मोबाइल का वही पासवर्ड पीड़ित के बैंक एप्स में भी सेट था, जिससे वह सीधे उनके बैंक खातों तक पहुंच गया।

इसके बाद आरोपी ने सुबोध गौर के पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के ज़रिए कुल ₹50,000 की रकम अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी। इनमें से ₹10,000–₹10,000 की तीन ट्रांजैक्शन यूको बैंक और आईडीबीआई बैंक के खातों में की गईं, जबकि कुछ राशि अपने परिचित के अकाउंट में भी भेजी गई।

जब सुबोध ने बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो उन्हें अपने खातों से हुई ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली। उन्होंने फौरन जीआरपी को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने खातों की ट्रेसिंग शुरू की और संबंधित बैंक खाताधारकों की मदद से आरोपी की पहचान तक पहुंच गई।

जीआरपी की टीम ने बीना स्टेशन क्षेत्र में सघन छानबीन कर अजय ठाकुर नामक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह अक्सर स्टेशन के आसपास मंडराता है और रेलकर्मियों से मेलजोल कर ट्रेनों में बिना किसी शक के चढ़-उतर जाता है।

जीआरपी थाना प्रभारी बीबीएस सिंह परिहार ने जानकारी दी कि आरोपी बेहद चालाक और आदतन अपराधी है। उससे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 305 सी आई एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!