सागर / बीना। अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के साथ ऐसी वारदात हुई, जिससे यात्रा के दौरान सतर्कता बरतना कितना ज़रूरी है, ये साफ हो जाता है। उज्जैन निवासी सुबोध गौर ट्रेन की एसी टू टियर बोगी में सफर कर रहे थे, तभी बीना स्टेशन पर एक संदिग्ध युवक चुपचाप ट्रेन में सवार हुआ और उनका मोबाइल पार कर लिया।
यह घटना 25 जुलाई की है। पीड़ित सुबोध गौर को जब मोबाइल नज़र नहीं आया, तो उन्होंने तत्काल जीआरपी में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में पता चला कि जिस शातिर तरीके से मोबाइल का लॉक तोड़ा गया, वो हैरान कर देने वाला था। आरोपी ने सिर्फ अंकों की सामान्य सीरिज (1 से 6 तक) ट्राई कर फोन अनलॉक कर लिया। चौंकाने वाली बात यह थी कि मोबाइल का वही पासवर्ड पीड़ित के बैंक एप्स में भी सेट था, जिससे वह सीधे उनके बैंक खातों तक पहुंच गया।
इसके बाद आरोपी ने सुबोध गौर के पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के ज़रिए कुल ₹50,000 की रकम अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी। इनमें से ₹10,000–₹10,000 की तीन ट्रांजैक्शन यूको बैंक और आईडीबीआई बैंक के खातों में की गईं, जबकि कुछ राशि अपने परिचित के अकाउंट में भी भेजी गई।
जब सुबोध ने बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो उन्हें अपने खातों से हुई ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली। उन्होंने फौरन जीआरपी को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने खातों की ट्रेसिंग शुरू की और संबंधित बैंक खाताधारकों की मदद से आरोपी की पहचान तक पहुंच गई।
जीआरपी की टीम ने बीना स्टेशन क्षेत्र में सघन छानबीन कर अजय ठाकुर नामक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह अक्सर स्टेशन के आसपास मंडराता है और रेलकर्मियों से मेलजोल कर ट्रेनों में बिना किसी शक के चढ़-उतर जाता है।
जीआरपी थाना प्रभारी बीबीएस सिंह परिहार ने जानकारी दी कि आरोपी बेहद चालाक और आदतन अपराधी है। उससे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 305 सी आई एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।