सागर : पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर, ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर चोरी का किया खुलासा
सागर। मोतीनगर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपी को ट्रैक्टर व ट्रॉली सहित गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है। 10 दिसम्बर को फरियादी ऋतुराज यादव पिता सीताराम यादव 26 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड पगारा रोड ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 दिसम्बर की शाम लगभग 6 बजे उसने अपना स्वराज 735 कंपनी का ट्रैक्टर क्र. एमपी15 जेडके 7305 ट्रॉली सहित यादव होटल के पास स्थित अपने किराये के प्लॉट में खड़ा किया था। 9 दिसम्बर की सुबह लगभग 5.30 बजे प्लॉट पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर ट्रॉली वहां नही थे। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी नही मिलने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली कीमत करीब 3,50,000 रुपये चोरी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उक्त रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा तत्काल विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन, संदिग्धों की पतारसी एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की गई। 14 दिसम्बर को संदेही अनुराग पिता भाव सिंह रजक 27 वर्ष निवासी ग्राम गेंहूरास थाना गैरतगंज जिला रायसेन वर्तमान पता रत्नागिरी आयोध्या नगर भोपाल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के बताये अनुसार ललितपुर उप्र से ट्रॉली कीमत लगभग 80,000 रुपये जप्त की गई। तत्पश्चात आरोपी से गहन पूछताछ पर मधुसूदनगढ़, जिला गुना से चोरी गया ट्रैक्टर कीमत लगभग 300000 जप्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, ललित बेदी, राजेश लोधी, नदीम शेख, गुड्डू शर्मा, दीपक, पवन, उमाशंकर की भूमिका रही।
सागर : पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर, ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर चोरी का किया खुलासा
सागर : पुलिस ने चोर ...
[post_dates]

संपादक







