सागर। शहर के मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना गोपालगंज पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बीते दिनों जिले के कई मंदिरों और एक घर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था।
तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप के मार्गदर्शन में थाना गोपालगंज पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान करने के लिए तकनीकी विश्लेषण, मुखबिरों की सूचना और स्मार्ट सिटी सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। घंटों की जांच-पड़ताल के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान और वारदातें
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम राम ठाकुर उर्फ रामकुमार (19 वर्ष) है, जो चन्द्रशेखर वार्ड, लक्ष्मी अगरबत्ती फैक्ट्री के पास, थाना मोतीनगर, जिला सागर का निवासी है।
राम ठाकुर ने गोपालगंज थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इनमें प्रमुख रूप से —
12 सितम्बर को अहमदनगर स्थित हनुमान मंदिर से चोरी,
12 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास स्थित हनुमान मंदिर से चोरी,
और 11 अक्टूबर को शिवराज कॉलोनी के एक मकान से चोरी की घटना शामिल है।
आदतन अपराधी निकला आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि राम ठाकुर कोई नया अपराधी नहीं है। वह पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ गोपालगंज सहित अन्य थानों में नकबजनी, मारपीट और आयुध अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है।
पूरी टीम ने दिखाई बेहतरीन तालमेल
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम का अहम योगदान रहा। टीम में उप निरीक्षक नीरज जैन, आर.के.एस. चौहान (कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी), उप निरीक्षक राहुल सिंह, सहायक उप निरीक्षक रमेश बंसल, राजेश चौबे, अनिल प्रभाकर, अनंत, जयसिंह, अयूब खान, नेकराम, चन्द्रकांत, महेन्द्र सेन, अंकित तिवारी, दशरथ मालवीय, हीरेन्द्र सिंह, थिरवम और चालक देवेन्द्र पाण्डेय शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।








