पूरा मामला …..
सागर। मोतीनगर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए दो दिन में दो ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की हैं। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल 151.92 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। इस दौरान तीन आरोपी दबोचे गए और दो वाहन भी जब्त किए गए। पुलिस की यह सख्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
पहली कार्रवाई: बस की डिग्गी से निकली 88.92 लीटर शराब
12 जून 2025 को मोतीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शक्ति ट्रैवल्स की एक स्लीपर बस (MP-40-ZE-4929) में भारी मात्रा में अवैध शराब भोपाल की ओर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बस को रोका और ड्राइवर-कंडक्टर की मौजूदगी में डिग्गी की तलाशी ली।
जांच में 10 कार्टूनों में छुपाकर रखी गई 494 पाव (88.92 लीटर) देशी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब ₹49,400 आंकी गई है। पुलिस ने मौके से बस भी जब्त कर ली, जिसकी अनुमानित कीमत ₹15 लाख बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
राज मालवीय, उम्र 24 वर्ष, निवासी भोपाल
मनोज तिवारी, उम्र 45 वर्ष, निवासी रायसेन
दोनों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई: अल्टो कार से पकड़ी 63 लीटर शराब
13 जून 2025 को पुलिस को मुखबिर से दूसरी बड़ी सूचना मिली कि भोपाल रोड पर एक अल्टो कार (MP-04-HC-8073) में अवैध शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी में 07 कार्टूनों में 350 पाव (63 लीटर) देशी शराब बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹35,000 और कार की कीमत करीब ₹1 लाख बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
अमन कोरी, उम्र 28 वर्ष, निवासी सागर
अमन ने पूछताछ में बताया कि वह यह शराब शिवा कोरी के कहने पर राजेश घोषी (गैरतगंज) से सस्ती कीमत पर खरीदकर सप्लाई कर रहा था। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मोतीनगर पुलिस की टीम ने दिखाया दम
इन दोनों कार्रवाइयों में थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत और उनकी टीम ने शानदार भूमिका निभाई। टीम के अन्य सदस्यों में:
सउनि गोकल पाण्डेय,सउनि माधव सिंह,सउनि राकेश भट्ट,प्रआर जानकी रमण मिश्रा,प्रआर प्रमोद बागरी,प्रआर अरुण दुबे,आरक्षक लखन,आरक्षक नेकराम,आरक्षक गुड्डू शर्मा,आरक्षक मंजीत,आरक्षक चंदन,आरक्षक उमाशंकर
इन सभी ने सक्रियता और तत्परता दिखाते हुए अवैध शराब तस्करी की दो बड़ी कोशिशों को नाकाम कर दिया।