सागर। थाना गौरझामर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पवित्र स्थल बरकौटी कलां स्थित सिंहवाहिनी माता मंदिर में रविवार की रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। रात करीब 10 बजे बिजली गुल होने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर मंदिर के भीतर दाखिल हो गए।
चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर वहां से देवी-देवताओं के चढ़ावे के *छत्र और मुकुट,दान पेटी में रखे नगद पैसे, और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व पावर सप्लाई चुरा ली।
सूत्रों के अनुसार, चोर मंदिर से लगभग 28,000 रुपये की सामग्री लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलते ही गौरझामर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 160/25, 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। घटना के बाद से श्रद्धालुओं में आक्रोश और असुरक्षा का माहौल देखा जा रहा है। मंदिर समिति ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।