( सागर ) बहनें रक्षाबंधन की तैयारी में जुटी थी,भाई नदी में डूबे,3 के शव निकले,एक की तलाश जारी….
सागर। रक्षाबंधन त्योहार से ठीक 1 दिन पहले सागर शहर के खुशीपुरा निवासी सनी अहिरवार, राज अहिरवार सुमित अहिरवार,अभिषेक अहिरवार और रिछावर गांव निवासी निखिल अहिरवार के साथ रिछावर गांव से निकली बेवस नदी नहाने गए थे जहां नहाते समय सनी, राज, सुमित और निखिल डूब गए जिनमें से तीन के शव एसआरएफ टीम शनिवार सुबह 10:00 नदी से निकल लिए हैं, चौथे की तलाश जारी है।

नदी में डूबने वालों में रिछावर निवासी 22 वर्षीय निखिल अहिरवार अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था,रक्षाबंधन के अवसर पर बहने राखी बांधने की तैयारी में जुटी थी लेकिन भाई की डूबने की सूचना मिलते ही खुशियां मातम में बदल गई,वहीं खुशीपुरा निवासी 22 वर्षीय सनी अहिरवार की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी रक्षाबंधन पर उसकी बहन ने ससुराल से मायके आई थी, वहीं भाइयों की मौत की खबर सुनकर बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही है खबर जिसने भी सुनी उसकी आंखों से आंसू छलक आए