होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : चोरों ने शिवमंदिर को बनाया निशाना, उड़ा ले गये सवा किलो चांदी का छत्र

सागर : चोरों ने शिवमंदिर ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : चोरों ने शिवमंदिर को बनाया निशाना, उड़ा ले गये सवा किलो चांदी का छत्र
सागर/मालथौन। जिले में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बांदरी थाना अंतर्गत एक शिव मंदिर से सवा किलो चांदी का छत्र उड़ा ले गये। सूचना पर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई। शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि में चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया और वहां चोरी की बडी वारदात को अंजाम दिया है। मड़ावन मार ग्राम स्थित शिवमंदिर से चांदी के छत्र चोरी चले जाने की घटना सुबह जब पता चली तो ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस थाना पहुंचकर सामूहिक रूप से तहरीर देकर जल्द चोरों पकड़ने की मांग की, पुलिस ने रिपोर्ट पर पड़ताल शुरू कर दी है। मामला थाना बांदरी के चौकी रजवांस के मडावन मार गांव के अंतर्गत सवा किलो का भगवान भोलेनाथ को चढ़ा हुआ चांदी का छत्र करीब रात्रि 2 से 4 के बीच अज्ञात चोर सवा किलो के लगभग का छत्र चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई। उल्लेखनीय है पिछले माह रजवांस में भाजपा नेता प्रदीप दुबे के सूने घर से लाखों रुपये की चोरी की घटना सामने आई थी जिसका आज तक पुलिस सुराग नही लगाई पाई हैं। ग्रामीण राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम मड़ावन मार में शिव मंदिर से शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात छत्र चोरी कर ले गये। शुक्रवार सुबह मंदिर में महिलायें पूजा अर्चना को पहुंची वह देखकर रह गई। हम सभी ग्रामवासियों पुलिस चौकी रजवांस में पुलिस को सामूहिक रूप से आवेदन दिया हैं जल्द चोरों को पकड़ा जाये।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!