होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : यह क्या हो गया !! व्हाट्सएप ग्रुप में आई पीएम आवास लिंक से युवक का मोबाइल हैक, सिम बंद, फिंगर ब्लॉक 

सागर : यह क्या हो ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

सागर : यह क्या हो गया !! व्हाट्सएप ग्रुप में आई पीएम आवास लिंक से युवक का मोबाइल हैक, सिम बंद, फिंगर ब्लॉक 

सागर। ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम पटना खुर्द से सामने आया है। यहां के युवक राजकुमार पांडे के व्हाट्सएप ग्रुप में पीएम आवास योजना के नाम से एक संदिग्ध लिंक आई, जिस पर क्लिक करने के बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। युवक की सिम बंद हो गई और मोबाइल के बायोमेट्रिक फिंगर लॉक भी ब्लॉक हो गए।

राजकुमार पांडे ने पहले गौरझामर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन समाधान न मिलने पर बुधवार दोपहर 2 बजे एसपी कार्यालय पहुंचकर साइबर फ्रॉड की शिकायत की।

ऐसे हुई धोखाधड़ी

राजकुमार पांडे ने बताया कि 14 जून की शाम करीब 5 बजे उन्हें उनके व्हाट्सएप ग्रुप में एक अनजान लिंक मिला, जिसमें लिखा था ‘पीएम आवास योजना से जुड़ा लिंक’। लिंक पर क्लिक करने के बाद उनसे आधार नंबर मांगा गया। जैसे ही उन्होंने आधार नंबर डाला, उनका मोबाइल अचानक हैंग हो गया और तुरंत ही सिम बंद हो गई।

कुछ देर बाद जब उन्होंने फिंगर प्रिंट के जरिए मोबाइल खोलने और बैंक खाते की जानकारी चेक करने की कोशिश की, तो पता चला कि उनका बायोमेट्रिक फिंगर भी ब्लॉक हो चुका है। इसके बाद उन्होंने खुद को साइबर फ्रॉड का शिकार महसूस किया और परेशान होकर थाने पहुंचे।

थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक दौड़

राजकुमार ने पहले गौरझामर थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की, लेकिन वहां से तत्काल राहत नहीं मिली। आखिरकार बुधवार को वह एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को जांच सौंप दी है।

पुलिस की चेतावनी: अनजान लिंक से रहें सावधान

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, मैसेज, ई-मेल या सोशल मीडिया पर आए अनजान लिंक पर क्लिक न करें। कई बार साइबर ठग सरकारी योजना या लुभावने ऑफर के नाम पर फर्जी लिंक भेजते हैं और जैसे ही लोग क्लिक करते हैं, उनका डाटा और बैंक खाते हैक हो जाते हैं।

महत्वपूर्ण सावधानी:

किसी भी सरकारी योजना के लिंक को क्रॉस चेक करें।

कभी भी व्हाट्सएप या अनजान मैसेज पर आधार नंबर या निजी जानकारी न डालें।

अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!