सागर/बीना। आंचवल वार्ड के 45 वर्षीय रोशन खान की मंगलवार रात रेबीज संक्रमण से मौत हो गई। परिवार के मुताबिक लगभग छह महीने पहले एक आवारा कुत्ते ने रोशन को काट लिया था। घटना के बाद उन्हें सिविल अस्पताल में रेबीजरोधी टीके लगाए गए थे, लेकिन तबीयत लगातार खराब होती चली गई।
स्थानीय इलाज से सुधार न होने पर परिजन रोशन को भोपाल स्थित एम्स लेकर पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती किया गया। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं आया और करीब एक सप्ताह पहले उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
परिवार ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों में रोशन की स्थिति बेहद नाजुक हो गई थी। उनके मुंह से लगातार झाग और लार निकल रही थी, वे जीभ बाहर निकालकर अजीब तरह का व्यवहार करते थे,रेबीज के गंभीर लक्षण साफ दिखाई दे रहे थे। मंगलवार रात उनकी मौत हो गई।
रोशन के परिजनों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन उनकी नसबंदी और नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। परिजनों का कहना है कि बढ़ती डॉग बाइट की घटनाओं का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सिविल अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक 2100 से अधिक डॉग बाइट के मामले दर्ज किए गए हैं। औसतन रोजाना छह लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं। माहवार आंकड़ों में जनवरी में 288, फरवरी में 236, मार्च में 222, अप्रैल में 169, मई में 168, जून में 185, जुलाई में 178, अगस्त में 160, सितंबर में 143, अक्टूबर में 126, नवंबर में 183 और दिसंबर में अब तक 71 मामले सामने आए हैं।
शहर में बढ़ते कुत्तों के हमले और रेबीज संक्रमण का यह ताजा मामला लोगों में चिंता बढ़ा रहा है।








