सागर। बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में परसोरिया में युवाओं ने बांग्लादेश का फूंका पुतला
सागर। बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में नरयावली विधानसभा के ग्राम परसोरिया में युवाओं ने बुधवार शाम 7 बजे जोरदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन किया। इस दौरान युवाओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान युवाओं ने कहा कि बांग्लादेश में जिहादी भीड़ द्वारा एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या की गई है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। इसके बावजूद वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े और ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाकर वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।








