बीना। शुक्रवार शाम शहर में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब विधायक निर्मला सप्रे के भांजे अभिनंद खत्री और भतीजे धीरेन भदौरिया पर जानलेवा हमला किया गया। दोनों युवक नहरोन की दिशा में जा रहे थे, तभी सड़क पर दो लोगों ने रोककर उन पर वार किया।
घटना करीब शाम 4:30 बजे की बताई जा रही है। आरोप है कि सरगौली गांव के मलखान दांगी और जितेंद्र दांगी ने रास्ता रोकते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर विवाद और बढ़ गया। इसी दौरान मलखान दांगी ने कथित रूप से अभिनंद खत्री के चेहरे पर नाखूनों से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया, वहीं जितेंद्र दांगी ने धीरेन और अभिनंद दोनों को पीटा।
पीड़ितों के अनुसार हमलावर यहीं नहीं रुके। उन पर लोहे के पाइप से भी हमला किया गया, जिससे दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि वे उन्हें जान से मार देंगे और फिर मौके से भाग निकले।
चोटिल अवस्था में दोनों पीड़ित किसी तरह आगासौद पुलिस थाना पहुंचे और पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मेडिकल परीक्षण करवाया और आरोपियों के खिलाफ धारा 296(बी), 115(2), 351(2), 3(5) तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।








