बीना। ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गैंग पर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। करीब चार साल पहले हुई 8 लाख रुपये की हीरे और सोने की अंगूठियों की चोरी के मामले में बीना जीआरपी ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरा चोरी का माल बरामद कर लिया है। चोर तरीके बदलते रहे, लेकिन जीआरपी ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस पुराने केस की परतें उधेड़ते हुए आरोपियों को पकड़ लिया।
चोरी का मामला, 24 सितंबर 2021
शिकायतकर्ता मनोज कुमार सोनी ने 24 सितंबर 2021 को बीना जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि वे ट्रेन क्रमांक 01703 रीवा–अंबेडकरनगर एक्सप्रेस के कोच B/1 की बर्थ नंबर 58 पर सतना से भोपाल जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनका बैग और अटैची गायब हो गए।
चोरी हुए सामान में
कपड़े, शुगर जांचने की मशीन,लेनोवो कंपनी का लैपटॉप और हीरे व गोल्ड डायमंड,ज्वैलरी से भरे दो डिब्बे शामिल थे इनकी कुल कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई गई थी।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जांच के दौरान मिले तकनीकी सुरागों के आधार पर बीना जीआरपी की टीम दो इनामी आरोपियों तक पहुंची।
27 नवंबर 2025 को मुख्य आरोपी विशाल गायकवाड़ गिरफ्तार
28 नवंबर 2025 को दूसरा आरोपी बाबूराव जाधव गिरफ्तार
दोनों की गिरफ्तारी पुणे (महाराष्ट्र) से की गई। उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग न्यायालय क्रमांक 02 पुणे में पेश किया गया, जहां से 30 नवंबर तक का ट्रांजिट रिमांड मिला। इसके बाद दोनों को बीना लाया गया और अदालत से 6 दिसंबर तक पुलिस रिमांड मंजूर कराया गया।
रिमांड में चोरी का पूरा माल बरामद
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने चोरी की गई ज्वैलरी निकाल दी।
विशाल गायकवाड़ (33 वर्ष) निवासी गायकवाड़ बस्ती, इंदिरापुरम, पुणे
हीरे की नाग आकृति वाली सोने की अंगूठी कीमत लगभग 4 लाख रुपये ,बाबूराव जाधव (55 वर्ष) निवासी खुलेवाड़ी, चंद्रनगर, पुणे
4 हीरे की अंगूठियां कीमत लगभग 4 लाख रुपये पूरी 8 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी सुरक्षित बरामद कर ली गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक बीबीएस परिहार के अनुसार, पूछताछ पूर्ण होने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।








