शाहगढ़। शराब के नशे में उत्पाद कर लोगों को परेशान कर रहे युवक ने सोमवार रात को बराज चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों तक को बुरा भला कहा, वहीं अपने मोबाईल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही करने पर चौकी तक को उड़ा देने की धमकी दे डाली। चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने मोबाईल चोरी का आवेदन, शपथ पत्र आदि लेकर आने की बात कई बार दोहराई। घर नही जा रहा निवाही गांव निवासी आरोपी युवक छत्रपाल सिंह बराज चौकी में ही पुलिस कर्मियों से ऊल जलूल बर्ताव करता रहा। युवक के बर्ताव से परेशान पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये मंगलवार को न्यायालय में पेश करने के पहले मेडिकल जांच कराई। दोपहर करीब दो बजे के दरमियान युवक को न्यायालय में पेश करने वाहन में बैठाकर ले जाया जा रहा था साथ मे बराज चौकी में पदस्थ पुलिस आरक्षक भारत सिंह बाजू में बैठे थे। शाहगढ़ के अंबेडकर तिराहे तक पहुंचे वाहन में सवार आरोपी युवक ने आरक्षक भारत सिंह पर हमला कर उसे लात मारी, जिसमें आरक्षक का सिर वाहन की सीट से टकरा गया और सिर से रक्त प्रवाह होने लगा। वाहन में सवार आरोपी को फौरन शाहगढ़ थाने लेकर आये, वही घायल आरक्षक को शाहगढ़ अस्पताल भेजा। भारत सिंह ने बताया कि आरोपी युवक मेरे बाजू में बैठा था, अचानक उसने हमला कर दिया, संभल नही पाया, सिर सीट से टकरा गया और तेज रक्त प्रवाह शुरु हो गया। सोमवार से ही युवक पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर रहा था, कई बार घर जानें की बात भी कही परिवार जनों को सूचना दी गई लेकिन परिजन भी नही आये। उच्चाधिकारियो को सूचना देकर हमारे साथ हुई मारपीट का मामला दर्ज कराया जा रहा है। डीएपी खाद वितरण में व्यस्त होने की वजह से शाहगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह और बराज चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह से मामले को लेकर जानकारी लेनी चाही तो उनसे कोई संपर्क नही हो सका। दूसरी तरफ आरोपी युवक के परिजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे थे और गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब को बंद करवाने की बात कही जा रही थी।
शाहगढ़ : नशे में धुत युवक ने पुलिस से की अभद्रता, न्यायालय ले जाते समय आरोपी युवक ने पुलिस आरक्षक को मारी लात
शाहगढ़। शराब के नशे में ...
[post_dates]

संपादक







