होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

शाहगढ़ : युवक ने दलित परिवार से की मारपीट, थाने में मामला हुआ दर्ज,प्राथमिक उपचार के बाद घायल परिवार को जिला अस्पताल रेफर किया

शाहगढ़। शाहगढ़ थाना क्षेत्र के ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

शाहगढ़। शाहगढ़ थाना क्षेत्र के कानीखेडी गांव में नशे में चूर गांव के युवक ने एक दलित परिवार के साथ बुरी तरह से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक ही परिवार की दो महिला, एक बच्ची और दो युवक कुल पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायल पक्ष के बाल किशन अहिरवार की शिकायत पर युवक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानीखेड़ी गांव के वार्ड नं 8 बेलाताल मोहल्ला निवासी बालकिशन पिता भरोसा अहिरवार ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे गांव के देवेंद्र यादव ने उन्हें जाति सूचक शब्द कहे और गालियां दीं। जब उन्होंने विरोध किया तो देवेंद्र ने घर में घुसकर हमारी पत्नी मीरा और बेटी रोशनी के साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद देवेंद्र ने रास्ते में मिली महिला अनीता और इनके पति हरिराम अहिरवार दोनों के साथ भी मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि पिटाई में अनीता और हरिराम दोनों करीब आधा घंटा तक सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े रहे। आरोप है कि घर में घुस आये देवेंद्र ने लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान अनीता का पैर फैख्र हो गया और काफी खून भी बहने लगा, वही बालकिशन के कंधे और सिर में गंभीर चोट लगी, हरिराम, मीरा और रोशनी के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान मिले, परिजनों ने मंगलवार की शाम सभी घायलों को शाहगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। इधर पुलिस ने युवक देवेंद्र यादव के विरुद्ध मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वही घटना के कारणों का पता लगाने दूसरे पक्ष से कोई संपर्क नही हो पाया। इस संबंध में बराज चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। आगे की कार्यवाही जांच के बाद की जायेगी।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!