होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

42 की उम्र में चली गईं शेफाली जरीवाला, दिल का दौरा बना मौत की वजह

42 की उम्र में चली ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

42 की उम्र में चली गईं शेफाली जरीवाला, दिल का दौरा बना मौत की वजह

मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। महज 42 साल की उम्र में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 27 जून की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया। हालत गंभीर होने पर उनके पति और टीवी एक्टर पराग त्यागी ने तुरंत शेफाली को मुंबई के कूपर अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शेफाली की असमय मौत से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक, सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिंगर राहुल वैद्य ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली की तस्वीर साझा कर लिखा रेस्ट इन पीस शेफाली आप इतनी जल्दी चली गईं।

अस्पताल के बाहर गमगीन दिखे पराग त्यागी

कूपर अस्पताल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें पराग त्यागी अपनी कार में गहरे सदमे में नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग बेहद टूटे हुए हैं और अस्पताल परिसर में अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश करते दिखाई दिए।

कांटा लगा से मिली थी रातोंरात पहचान

साल 2002 में रिलीज हुए सुपरहिट रीमिक्स सॉन्ग ‘कांटा लगा’ ने शेफाली जरीवाला को हर घर में पहचान दिला दी थी। उनकी अदाओं ने उस दौर में युवाओं के दिलों पर खास छाप छोड़ी थी। इसके बाद शेफाली ने अक्षय कुमार और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी काम किया था।

टीवी दर्शकों ने उन्हें रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में भी देखा था, जहाँ उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं। इसी सीजन में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आए थे, जिन्हें भी इंडस्ट्री ने बहुत कम उम्र में खो दिया था।

शेफाली जरीवाला का यूँ अचानक दुनिया से चला जाना उनके चाहने वालों के लिए गहरा सदमा है। उनकी यादें और उनका काम हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
प्रमुख खबरें
View All