बेटा बना हैवान: मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव के पास गाता रहा गाना
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की निर्मम तरीके से हत्या कर डाली। हत्या के बाद आरोपी ने न सिर्फ शव को टुकड़ों में बांट दिया, बल्कि लाश के पास बैठकर गाने भी गाता रहा। यह भयानक घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई।
मां पर कुल्हाड़ी से किया हमला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम जीत राम यादव है। सोमवार की सुबह उसने अपनी मां गुलाबाई पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वार इतना घातक था कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने शव के कई हिस्से कर दिए।
गाने की आवाज़ सुनकर पहुंचे पड़ोसी
घटना के दौरान घर से शोर और गाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। अंदर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए—कमरे में खून से लथपथ मां की लाश पड़ी थी और पास ही उसका बेटा गुनगुनाते हुए बैठा था। घबराए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही कुनकुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आरोपी को काबू में लेकर हिरासत में लिया। इस खौफनाक वारदात की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है।
मानसिक स्थिति पर शक
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। हत्या के बाद उसका गाना गाना और शव के पास बैठे रहना इस शक को और गहरा करता है। फिलहाल पुलिस मामले की हर दिशा से जांच कर रही है और आरोपी का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाने की तैयारी में है।