सागर। शहर के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित कैंट शॉपिंग मॉल के एक स्पा सेंटर में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हिंदू जागरण मंच की टीम ने यहां छापा मारा। संगठन को लंबे समय से इस स्पा में संदिग्ध और अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना मिल रही थी। शिकायत की सच्चाई परखने के बाद मंच की टीम, जिसमें वीरांगना वाहिनी विंग की महिला पदाधिकारी भी शामिल थीं, शाम करीब 6:45 बजे रॉयल स्पा सेंटर पहुंची और जांच शुरू की।
जांच में बरामद हुई आपत्तिजनक सामग्री
सूत्रों के अनुसार, छापे के दौरान संगठन की टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में कंडोम और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं। इसके बाद तुरंत सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। टीम का कहना है कि यह कार्रवाई किसी पूर्वनियोजित योजना के तहत नहीं बल्कि लगातार मिल रही शिकायतों की पुष्टि के बाद की गई थी।
पुलिसकर्मी की संलिप्तता के आरोप
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक डॉ. उमेश सराफ ने बताया कि यह स्पा सेंटर काफी समय से विवादों में था। उन्होंने दावा किया कि यहां अनैतिक कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा था और इसमें स्थानीय पुलिसकर्मी की मिलीभगत होने की आशंका है। डॉ. सराफ ने आरोप लगाया कि इसी कारण उन्होंने कैंट थाना को सीधे सूचना नहीं दी, बल्कि सिविल लाइन पुलिस को जानकारी दी।
उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले भी शहर के अन्य स्पा सेंटर्स में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन हर बार कार्रवाई से पहले ही वहां से लोग फरार हो जाते थे। सराफ के अनुसार, यह सब पुलिस और कुछ बाहरी तत्वों की सांठगांठ से हो रहा है। उन्होंने एक कथित पत्रकार और एक अन्य संगठन के पदाधिकारी पर भी सहयोग के संदेह जताए हैं।
छापे के समय दो महिलाएं और एक युवक मौजूद
छापे के दौरान दो युवतियां और एक युवक स्पा सेंटर के अंदर पाए गए। महिला पदाधिकारी ने बताया कि जैसे ही टीम अंदर गई, दोनों युवतियां चेहरा छिपाने लगीं और दावा किया कि वे “ट्रीटमेंट करवाने” आई हैं। हालांकि, जब जांच में डस्टबिन से बड़ी संख्या में कंडोम बरामद हुए, तो टीम का शक और गहरा गया।
पुलिस ने संभाली जांच, संचालक से पूछताछ जारी
सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि बरामद सामग्री और बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने की सख्त निगरानी की मांग
इस घटना के बाद आसपास के निवासियों ने हिंदू जागरण मंच की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इस तरह के केंद्रों पर प्रशासन को नियमित जांच और निगरानी रखनी चाहिए। लोगों का कहना है कि स्पा और मसाज सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिससे शहर की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है।








