होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

महिला शिक्षिका के समर्थन में छात्रों ने की सड़क जाम,दो घंटे आवागमन बाधित, पुलिस ने खुलवाया जाम

बीना। खिमलासा हायर सेकेंडरी स्कूल ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

बीना। खिमलासा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षक दीपाली सिंघई के समर्थन में सोमवार को कक्षा 11 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने दोपहर लगभग 12 बजे नारायणी तिराहे पर जाम लगा दिया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में छात्र पहले खिमलासा थाना पहुंचे और अपनी बात रखी। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद वे थाने से निकलकर नारायणी तिराहे पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। छात्रों का कहना था कि स्कूल प्राचार्य आरएस राजपूत द्वारा शिक्षिका दीपाली सिंघई के विरुद्ध बिना किसी ठोस आधार के कार्यवाही की जा रही है, जिसे तत्काल रोका जाना चाहिये। शुरुआत में स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। स्थिति बिगड़ती देख खिमलासा थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल स्कूल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रों की बात सुनी और उन्हें शांतिपूर्वक समझाया। बाद में सभी छात्रों को थाने ले जाया गया, जहां उन्होंने लिखित आवेदन सौंपकर आरोप लगाया कि शिक्षिका के खिलाफ झूठी शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। विवाद के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कक्षा 10 वीं की एक छात्रा ने शिक्षिका दीपाली सिंघई पर कक्षा में पीरियड न लेने का आरोप लगाते हुये शिकायत की थी। इस शिकायत की जांच स्कूल प्राचार्य द्वारा कर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया था। इसके अतिरिक्त हाल ही में एक अभिभावक के साथ हुये विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया था, जिसके चलते शिक्षिका पिछले लगभग 10 दिनों से चर्चा में बनी हुई थी। स्कूल प्राचार्य आरएस राजपूत ने बताया कि छात्रों को लगातार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस की मदद से स्थिति नियंत्रण में आई और जाम समाप्त कराया गया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने कहा कि उन्हें फिलहाल मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है और वे इसकी जांच करायेंगे।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!