होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

तहसीलदार ने रेत से भरा हाइवा पकड़ा

मालथौन। मालथौन में नायब तहसीलदार ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

मालथौन। मालथौन में नायब तहसीलदार ने मालथौन खिमलासा रोड से रेत से भरा एक हाइवा वाहन को जप्त कर पुलिस के हवाले किया। सूत्र बताते है कि हाइवा डम्फर बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करते पकड़ा गया लेकिन कार्यवाही को आपस में सुलझाने का प्रयास चल रहा हैं। मीडिया ने इस कार्यवाही की मौके पर जानकारी लेने चाही तो अधिकारियों ने बोलने से साफ मना कर दिया। वही पुलिस का कहना है तहसीलदार द्वारा हाइवा क्र. यूपी 94 एटी 8707 को पुलिस अभिरक्षा में थाना में खड़ा किया गया है। टीकमगढ़ से रेत एवं स्टोन डस्ट एम सेंट का परिवहन किया जा रहा है। एक ही रॉयल्टी पर वाहन द्वारा दो-दो बार चक्कर लगाये जाते है जिससे शासन के राजस्व चोरी की जा रही वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे को देखते हुये सागर ठेकेदार द्वारा उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश की सीमा अटा कर्नेलगढ़ एवं नोनिया पुलिस चौकी के सामने निजी खनिज जांच चौकी भी बनाई है लेकिन वाहन मालिकों द्वारा सुविधा शुल्क देकर अवैध रेत परिवहन किया जा रहा। वर्षों से हो रही खनिज चोरी एवं रॉयल्टी चोरी में यदि अधिकारी हाथ डालता भी है तो लक्ष्मी दर्शन कर छुटपुट कार्यवाही कर छोड़ दिया जाता है जिससे शासन को रॉयल्टी के रूप में मिलने बाले राजस्व का भारी नुकसान और अधिकारियों को सुविधा शुल्क के रूप में भारी नफा होता है।
इनका कहना हैं-
रेत से भरा हाइवा ओवरलोड था और उसका नम्बर समझने में नहीं आ रहा था जिस कारण पकड़कर पुलिस के सुपर्द किया गया है। -कमलेश सतनामी
नायब तहसीलदार

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!