होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

तहसीलदार ने किसानो को दिया धक्का, वीडियो हुआ वायरल : डीएपी खाद न मिलने पर किसानों ने बरा चौराहा पर लगाया जाम

सागर / बण्डा। रबी सीजन ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर / बण्डा। रबी सीजन की फसलों की बुआई के लिये खाद की डिमांड बढ़ी है। किसान सुबह से खाद वितरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। डीएपी खाद की कमी से परेशान किसानों ने बुधवार सुबह बरा चौराहा पर जाम लगा दिया। वे सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर किसानों को शांत कराया। जानकारी के अनुसार किसानों को बताया गया था कि बुधवार को सुबह से डीएपी खाद का वितरण किया जायेगा, जिसके चलते कई किसान सुबह 4 बजे से ही लाइन में लग गये। लेकिन जब उन्हें खाद नही मिली तो नाराज होकर उन्होंने सुबह करीब 7 बजे बरा चौराहा पर चक्का जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चला यह जाम प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ। मौके पर पहुंचे एसडीएम रवीश श्रीवास्तव और एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि ने किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया। एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि उपलब्ध डीएपी खाद को सहकारी समितियों सोसायटियों के लिये भेजा गया है। किसानों की मांग पर प्रशासन ने दो खाद गोदामों का निरीक्षण भी किया, जहां डीएपी खाद का भंडारण नही मिला। किसानों का कहना है कि बाजार में डीएपी खाद 1350 रुपये की जगह 1800 से 2000 रुपये प्रति बोरी में बेचा जा रहा है। वही खाद गोदाम में उपलब्ध यूरिया का वितरण अनुविभागीय अधिकारी बण्डा के निर्देश पर किसानो को कराया गया। इस बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तहसीलदार मोहित जैन किसानों को धक्का देते हुये नजर आ रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों की शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में गोदामों में लगभग 600 बोरी यूरिया उपलब्ध है, जबकि डीएपी खाद सोसाइटियों को भेज दी गई है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!