इंदौर। रविवार सुबह चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र के हुबली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर झाड़ियों के बीच एक किशोर का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 17 वर्षीय विशाल पुत्र चैनसिंह चावड़ा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सांवेर अस्पताल भिजवाया।
जन्माष्टमी कार्यक्रम के बाद नहीं लौटा घर
परिवार के मुताबिक, विशाल शनिवार की रात अपने दोस्तों के साथ जन्माष्टमी के कार्यक्रम में गया था। देर रात लौटने पर उसने घरवालों को बताया कि वह गोशाला में सोने जा रहा है। अगले दिन जब वह सुबह पशुओं को छोड़ने नहीं उठा तो पिता ने गोशाला जाकर तलाश की, लेकिन वहां वह नहीं मिला। इसके बाद खोजबीन के दौरान गोशाला से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला।
मोबाइल फोन गायब, पुलिस को हत्या का शक
घटनास्थल से विशाल का मोबाइल फोन गायब मिला है, जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक विशाल 11वीं कक्षा में पढ़ता था और उसके पिता मवेशी पालन का काम करते हैं।
प्रेम प्रसंग की दिशा में जांच
एडिशनल एसपी (ग्रामीण) रूपेश द्विवेदी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। मोबाइल फोन नहीं मिलने और परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस प्रेम प्रसंग या अवैध संबंधों से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है।