MP : पानी से भरे गड्ढे में मिला कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला का शव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
MP : इंदौर का कुख्यात अपराधी सलमान लाला रविवार को संदिग्ध हालात में मृत पाया गया। उसका शव सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल हाईवे किनारे पानी से भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला। सलमान पर एनडीपीएस एक्ट और हत्या के प्रयास समेत 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। सोमवार सुबह उसका पोस्टमार्टम भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कराया गया, जहां बड़ी संख्या में परिजन और परिचित पहुंचे। इस दौरान परिवार ने आरोप लगाया कि सलमान की मौत किसी दुर्घटना से नहीं, बल्कि पुलिस की हिरासत में हुई हत्या से हुई है।
गिरफ्तारी की कोशिश और रहस्यमयी मौत
क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार, सलमान लंबे समय से एमडी ड्रग्स केस में फरार चल रहा था। हाल ही में जानकारी मिली थी कि वह जमानत पर बाहर आया और अपने भाई को लेने स्कॉर्पियो से सागर पहुंचा। टीम उस पर नज़र बनाए हुए थी।
बताया जाता है कि शनिवार देर रात करीब 2 बजे इंदौर-सीहोर हाईवे पर तालाब के पास उसने वाहन रोका। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी से उतरे जवानों को देख वह अंधेरे में कूदकर भागा। स्थानीय पुलिस ने दो दिन तक तालाब और उसके आसपास तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रविवार दोपहर अचानक पानी में उसका शव दिखाई दिया।
परिवार का सवाल – तैराक कैसे डूब सकता है?
सलमान लाला के रिश्तेदारों ने उसका समुद्र में तैरने का एक वीडियो मीडिया को दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो व्यक्ति इतना अच्छा तैराक था, वह छोटे तालाब में कैसे डूब सकता है? परिजनों का कहना है कि यह मामला सीधा-सीधा हिरासत में हत्या का है और उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।
पुलिस पर हमले का इतिहास
सलमान का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा था। कई बार वह पुलिस पर जानलेवा हमला कर चुका था। खजराना क्षेत्र में उसने क्राइम ब्रांच के एसआई पर पिस्तौल तान दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू करने के लिए बल प्रयोग भी किया था। अधिकारियों को शक था कि उसकी स्कॉर्पियो में अवैध हथियार मौजूद हैं और यदि रोका गया तो वह गोली भी चला सकता है।
सोशल मीडिया पर बनाया था गैंगस्टर इमेज
सलमान लाला ने सोशल मीडिया पर दुर्लभ कश्यप की तरह नेटवर्क खड़ा कर रखा था। उसके नाम से करीब दो दर्जन फर्जी इंस्टाग्राम आईडी चलती थीं, जिन्हें उसके साथी युवक-युवतियां संचालित करते थे। इन पर वह खुद को गैंगस्टर के रूप में पेश करता और पुलिस कार्रवाई के वीडियो डालकर डर फैलाता था। दो साल पहले क्राइम ब्रांच ने इन अकाउंट्स पर कार्रवाई की थी।
वायरल वीडियो और पुरानी घटनाएं
करीब डेढ़ साल पहले सलमान ने एमआईजी इलाके में एक युवक को कपड़े उतरवाकर बेरहमी से पीटा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसी तरह वह कई बार मारपीट के वीडियो डालकर अपनी दहशत कायम रखने की कोशिश करता था।