सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र के काली तिगड्डा के पास कार ने मोपेड चालक को टक्कर मारी थी, घटना में मोपेड चालक की मौत हो गई। मामले को लेकर सोमवार को मृतक के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। दरअसल 26 नवंबर को कालीचरण चौराहे के पास मोपेड से जा रहे दुर्गा प्रसाद पिता बाबूलाल रैकवार 57 वर्ष निवासी पटेरिया फर्श गोपालगंज को कार क्र. एमपी 13 जेडवी 4899 ने टक्कर मार दी थी। टक्कर में वे कार के नीचे आ गये, तभी चालक तेज रफ्तार में कार लेकर भागा। जिससे कार के नीचे फंसे दुर्गाप्रसाद सड़क पर घिसटते गये और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पुलिस ने मामला सामने आते ही प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नही की गई है। मृतक के बेटे अभय रैकवार ने कहा कि कार जैसीनगर की है। कार चालकों की भी पहचान हो गई है। बावजूद इसके पुलिस उनको पकड़ नही रही और कार्यवाही भी नही कर रही है। थाने जाओ तो पुलिस कहती है कि जैसीनगर जाने में खर्चा आयेगा। उन्होंने मामले में जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
कार ने पिता को कुचला, आरोपियों पर कार्यवाही की मांग,एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन, बोले-13 दिन बीत गये, आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर
सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र के ...
[post_dates]

संपादक







