होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

विद्युत विभाग के ठेकेदार ने बना दिया आठवां अजूबा, बीच नाली के खड़े कर दिये विद्युत पोल जिम्मेदार अधिकारी नदारद, ठेकेदार कर रहा मनमानी से काम

विद्युत विभाग के ठेकेदार ने ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

विद्युत विभाग के ठेकेदार ने बना दिया आठवां अजूबा, बीच नाली के खड़े कर दिये विद्युत पोल
जिम्मेदार अधिकारी नदारद, ठेकेदार कर रहा मनमानी से काम
गौरझामर। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिये शासन द्वारा योजना बनाई गई है, लेकिन ठेकेदार द्वारा लापरवाही कर शासन की मंशा को नष्ट किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत विद्युत पोल के बीच केबल बिछाने का काम किया जा रहा है, जिससे केबल जलने और फाल्ट होने की संभावनायें लगभग समाप्त हो जायेंगी। मामला देवरी विधानसभा के ग्राम गौरझामर से सामने आया है, जहां केंद्र सरकार की ट्रिपल आरडीएक्स स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदार द्वारा विद्युत पोल लगाकर केबल बिछाई जा रही है। ठेकेदार द्वारा लापरवाही से बीच नालियों में कई जगह खड़े कर दिये लगाये गये पोल भगवान भरोसे खड़े हैं, जो बीच नालियों के खंभे कभी भी गिर सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीच नाली में खंभे लगाने से बरसात में भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस भ्रष्टाचार की जानकारी विद्युत मंडल के अधिकारियों को नहीं है, जो मिलीभगत की ओर इशारा करती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ठेकेदार द्वारा कई पुराने खंभे भी बेच दिये है। ग्रामवासियों का कहना इस विद्युत विभाग के काम में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत पोल लगाये जा रहे हैं। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो शुक्ला नामक ठेकेदार धमकाते हुये कहते हैं, कोई कुछ नहीं कर लेगा, जहां शिकायत करनी है कर दो। विद्युत मंडल के कर्मचारी भी ठेकेदार के काम पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। जिस पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।
इनका कहना है-
जो खंभे पुराने निकल कर नये लगाये जा रहे हैं पुराने खंभे ओर सामग्री स्टोर ऑफिस सागर में जमा करनी होती है। गौरझामर में काम कर रहे ठेकेदार ने कितने खंभे निकले हैं और कितने जमा किये है जानकारी लेता हूं। –प्रशांत सिंह
जूनियर इंजीनियर
विद्युत विभाग, गौरझामर

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
error: RNVLive Content is protected !!