होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर में मानसून की पहली बारिश से किसानों के खिले चेहरे,जिले में चार दिन तक बारिश का अलर्ट

सागर : सागर जिले में ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp
सागर : सागर जिले में आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ और मानसून की पहली जोरदार बारिश ने दस्तक दे दी। इस बार मानसून जिले में 18 जून को सामान्य समय से तीन दिन पहले ही पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद बारिश थम गई थी। लगातार कई दिनों तक बादलों की आवाजाही तो रही, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। शुक्रवार सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली और शहर से लेकर गांवों तक बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।
सुबह से ही आसमान में काले-घने बादल छाए रहे। कहीं तेज झमाझम बारिश तो कहीं रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं। बारिश होते ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। सागर का दिन का तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि रात का तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
किसानों के खिले चेहरे, अब तेजी से होगी बोनी
गांवों में बारिश की पहली बूंद गिरते ही किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई है। खेतों में हलचल शुरू हो गई है। किसान अब बोनी की तैयारी में जुट गए हैं। पिछले कई दिनों से किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे थे। अब खेतों में ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी है और बुवाई का काम शुरू हो गया है। किसानों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में इसी तरह बारिश होती रही तो इस बार अच्छी फसल की उम्मीद है।
सर्प विशेषज्ञ ने दी सावधानी बरतने की सलाह
बारिश के मौसम में जहरीले जीव-जंतु बिलों से बाहर आ जाते हैं, जिससे खतरा बढ़ जाता है। इसको लेकर सर्प विशेषज्ञ बबलू पवार ने जिलेवासियों से अपील की है कि बारिश के समय घर के आसपास सफाई रखें और कचरा जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि अक्सर बिलों में पानी भरने से सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीव सुरक्षित जगहों की तलाश में घरों की ओर आ सकते हैं। इसलिए लोग खास सतर्क रहें, घरों के कोनों, पुराने सामान और झाड़ियों की समय-समय पर सफाई करते रहें। अगर किसी को सांप या अन्य जहरीले जीव दिखाई दें तो तुरंत राहत टीम या विशेषज्ञ से संपर्क करें।
अगले 4 दिन तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में दो लो प्रेशर एरिया (कम दबाव के क्षेत्र) और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। इसका असर सागर जिले में भी दिखाई देगा। अगले चार दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने सागर संभाग समेत कई जिलों में तेज बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
बारिश से गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना
शहर में बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया है। उमस और लू का असर कम हो गया है। बारिश के बाद सड़कों पर हरियाली लौट आई है और लोगों ने गर्म पेय पदार्थों का आनंद लेना शुरू कर दिया है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने बारिश का लुत्फ उठाया।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुशहाली की उम्मीद
ग्रामीण इलाकों में बारिश से मिट्टी की खुशबू फैल गई है। किसानों ने खेतों की तैयारी तेज कर दी है और जल्द ही खरीफ फसलों की बुवाई बड़े पैमाने पर शुरू हो जाएगी। किसान इस बारिश को शुभ संकेत मान रहे हैं।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!