होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : रक्षाबंधन के पहले बहन ने रचवाई हत्या, 10 हजार में दी सुपारी , बोरी में बंद मिला था शव…..

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में 12 जुलाई को बोरी में मिले युवक के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जो सच्चाई सामने आई, उसने हर किसी को चौंका दिया। युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी बहन ने करवाई थी। वजह थी भाई की शराब की लत और उसका हिंसक व्यवहार, जिससे तंग आकर बहन ने दो लोगों को दस हजार रुपये की सुपारी देकर भाई को मरवा दिया।

घटना लांघाढोल थाना क्षेत्र के ताल गांव की है। यहां गोपद नदी के किनारे एक बोरी में बंद शव मिला था। शव की पहचान मुश्किल होने के कारण पुलिस ने उसकी तस्वीरें आसपास के राज्यों छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भेजीं। लंबी जांच के बाद पता चला कि मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के मुक्रिल गांव निवासी लाल बहादुर सिंह के रूप में हुई।

शव मिलने के बाद लाल बहादुर के भाई शिवप्रसाद ने पुलिस को अपनी बहन फूलमती सिंह पर शक जताया। जब पुलिस ने फूलमती से पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया। उसने बताया कि उसका भाई अक्सर शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ और मां के साथ मारपीट करता था। लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर उसने अपने परिचित शिव कैलाश सिंह और भूपत सिंह की मदद से भाई को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

आठ जुलाई की रात, जब लाल बहादुर नशे में था, तब दोनों आरोपियों ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को बोरी में भरकर नदी के पास फेंक दिया ताकि कोई पहचान न सके।

पुलिस ने फूलमती, शिव कैलाश और भूपत सिंह – तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच अब भी जारी है ताकि और कोई कड़ी छूट न जाए।

यह मामला रिश्तों में छिपे तनाव और हिंसा की उस खतरनाक हद को दिखाता है, जो किसी को इस हद तक ले जा सकती है कि वह अपने ही खून का खात्मा करवा दे।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!