होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर में एक साथ निकली 3 दोस्तो की शव यात्रा : बीते दिन डूबने से हुई थी मौत

एक साथ 3 दोस्तो की ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

एक साथ 3 दोस्तो की अर्थियां देख लोगो की आंखें भर आई…. 

सागर। सागर के रिछावर गांव में चार दोस्तों की बेवस नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। तीन दोस्त सागर शहर के खुशीपुरा के निवासी हैं जबकि एक रिछावर गांव का निवासी है। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव उनके के घर पहुंचे खुशीपुरा निवासी मृतक राज अहिरवार शनि अहिरवार और सुमित अहिरवार के घर मोहल्ले में आजू-बाजू ही है तीनों दोस्तों की आर्थिया शाम 4:00 बजे एक साथ उठी तो मोहल्ले के लोगों की आंखों से आंसू झलक पड़े,रास्ते में जिसने भी यह दृश्य देखा सभी लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े, तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार नरयावली नाका मुक्तिधाम में किया गया वहीं चौथे दोस्त निखिल अहिरवार का अंतिम संस्कार ग्राम रिछावर में किया गया

 

बता दे कि आज रक्षाबंधन का त्यौहार है बहने रक्षाबंधन की तैयारी में जुटी हुई थी और यह हृदय विदारक घटना से सभी का रो-रो कर बुरा हाल है राज अहिरवार की तीन बहने हैं तो वहीं सनी और सुमित की एक-एक बहन है, निखिल बार पांच बहनों में एकलौता भाई है सभी बहनों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
error: RNVLive Content is protected !!