होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर में किसान की हत्या से सनसनी, पुलिया के पास खून से लथपथ मिली लाश, कुल्हाड़ी से हमला करने की आशंका….

सागर (गढ़ाकोटा)। जिले के अकला ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर (गढ़ाकोटा)। जिले के अकला गांव में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान का शव खून से सना हुआ हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक की पहचान 45 वर्षीय हल्ले लोधी के रूप में हुई है, जो मंगलवार शाम से लापता थे। उनके गले और चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार शाम से थे गायब, सुबह पुलिया के पास मिली लाश

हल्ले लोधी मंगलवार को अपने खेतों में फसलों पर दवाई छिड़कने गए थे। काम खत्म करने के बाद वे घर लौटे, लेकिन थोड़ी देर बाद बिना कुछ बताए कहीं चले गए। देर रात तक जब वे वापस नहीं आए तो घरवालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अकला-खैरा रोड पर पुलिया के पास एक शव पड़ा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पास ही बाइक खड़ी थी और पास में ही खून से लथपथ शव मिला, जिसकी पहचान हल्ले लोधी के रूप में हुई।

कई बार किए गए वार, कुल्हाड़ी से हत्या की आशंका

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या धारदार हथियार  संभवत कुल्हाड़ी  से की गई है। हमलावरों ने गले और चेहरे पर कई बार वार किए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने FSL फॉरेंसिक साइंस लेब की टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों को नहीं किसी दुश्मनी की जानकारी

मृतक के भाई अमर सिंह लोधी ने बताया कि उनके भाई की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। वह शांत स्वभाव के थे और कभी किसी से झगड़ा भी नहीं किया। ऐसे में यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर किसने और क्यों इतनी बेरहमी से उनकी हत्या कर दी।

गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही हत्यारों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
error: RNVLive Content is protected !!