ठगी के शिकार युवक-युवतियों ने की पुलिस से शिकायत, लेकिन थाने में हुआ उल्टा व्यवहार
थाने पहुंचे तो एक को अंदर बैठाया, बाकियों को बाहर निकाल दिया, SP कार्यालय पहुंचकर की दोबारा शिकायत
( सागर ) सागर और दमोह जिले के कुछ युवक-युवतियों ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे गोपालगंज थाने पहुंचकर एक नेटवर्किंग कंपनी द्वारा की गई ठगी की शिकायत की। आरोप है कि कंपनी में मोटी रकम देकर ज्वाइनिंग करने के बाद न तो सैलरी दी गई, न ही पैसे लौटाए गए। जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्हें डराया-धमकाया भी गया।
शिकायतकर्ता थाने में कार्रवाई की मांग कर ही रहे थे कि इसी दौरान माहौल अचानक बदल गया। बातचीत के बीच ही कुछ पुलिसकर्मी आए और शिकायत कर रहे युवाओं को थाने से बाहर जाने को कहने लगे। एक युवक को तो पकड़कर थाने के अंदर ले जाया गया। इससे परिसर में हलचल मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बाहर निकाले गए युवाओं ने आरोप लगाया कि वे मदद की उम्मीद में थाने आए थे, लेकिन पुलिस ने उल्टा उन्हें धक्के देकर बाहर कर दिया। उनका कहना है कि उनके एक साथी को अंदर बिठा लिया गया है, जिससे उन्हें चिंता हो रही है।
इसके बाद सभी पीड़ित युवक-युवतियां एसपी कार्यालय पहुंचे और वहां इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वे सभी एक नेटवर्किंग कंपनी से जुड़े थे, जहां उनसे अलग-अलग रकम लेकर ज्वाइनिंग कराई गई थी। कुछ ने जब सैलरी मांगी, तो कंपनी के लोगों ने साफ इनकार कर दिया। इसी के खिलाफ वे थाने पहुंचे थे, लेकिन वहां भी उन्हें न्याय नहीं मिला।
पीड़ितों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेगी, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और आगे किसी और के साथ ऐसा न हो।