सागर : जिओमार्ट परिसर से कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी स्थित जिओमार्ट परिसर से शनिवार सुबह एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक बाइक ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर न्यायालय के पास रहने वाले कमलेश पटेल के छोटे भाई दीपेश पटेल जिओमार्ट में कार्यरत हैं। दीपेश रोजाना की तरह शनिवार को पार्सल लेने जिओमार्ट पहुंचे थे। उन्होंने जल्दबाजी में अपनी हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP-15-ZL-9017 जिओमार्ट के बाहर खड़ी की और अंदर चले गए। कुछ देर बाद जब वे पार्सल लेकर बाहर आए तो उनकी मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली।
इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें एक युवक मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिया। आगे तिली चौराहा क्षेत्र में लगे कैमरों में भी वही युवक बाइक ले जाते हुए नजर आया।
पीड़ित दीपेश पटेल ने मामले की शिकायत गोपालगंज थाने में दर्ज कराई है।








