शाहगढ़ में सूने घर पर चोरों का धावा, नकदी और जेवरात लेकर फरार
शाहगढ़। शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला के बंद घर का ताला तोड़कर चोर हजारों की नकदी और करीब एक लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी तब सामने आई जब गृहस्वामिनी सुमन गुप्ता अपने पुराने मकान लौटीं और टूटा हुआ ताला देखकर दंग रह गईं।
घर लौटते ही टूटा ताला देख उड़े होश
बुधवार सुबह सुमन गुप्ता अपने बेटे के साथ गुप्ता मोहल्ले स्थित पुराने घर पहुंचीं। दरवाजे पर ताला टूटा देख उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ। अंदर जाने पर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और संदूक की तलाशी लेने पर पता चला कि तीस हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। चोरी गए सामान में सोने का चूड़ा, चांदी की पायल और कमरबंध शामिल है।
रात में पड़ोसियों ने देखी थी संदिग्ध हलचल
मोहल्ले के निवासी राजदीप गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात करीब ढाई बजे उन्होंने घर के बाहर किसी के ताला तोड़ने जैसी आवाज सुनी। उसी समय कुत्ता भी जोर-जोर से भौंकने लगा। खिड़की से झांकने पर तीन युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिए। राजदीप ने तत्काल डायल 100 पर सूचना दी, लेकिन पुलिस पहुंचती उससे पहले ही तीनों युवक मौके से भाग निकले। संदेह जताया जा रहा है कि यही आरोपी बाद में सुमन गुप्ता के सूने घर पर धावा बोलकर चोरी कर गए।
इलाके में दहशत, पुलिस कर रही जांच
चोरी की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। वार्डवासियों में घटना को लेकर आक्रोश और दहशत दोनों देखने को मिले। सूचना मिलते ही शाहगढ़ पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया कि चोरी की पुष्टि हुई है और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी है।