दो स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, महिला सहित तीन गिरफ्तार
जाने पूरा मामला……
गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर स्थित आम्रपाली बिल्डिंग में चल रहे दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑस्कर स्पा और गोल्डन ग्रेविटी स्पा की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने कार्रवाई की रणनीति तैयार की। थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि एक पुलिस जवान को फर्जी ग्राहक बनाकर दोनों स्पा में भेजा गया। वहां संचालकों से सौदा तय किया गया और महिलाओं की पेशकश की गई। यही नहीं, एक स्पा में एक जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में भी देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर दी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने ऑस्कर स्पा के मैनेजर महेंद्र कुमार, स्पा में मौजूद ग्राहक सुरजीत, और गोल्डन ग्रेविटी स्पा की मालकिन आशिया खातून को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति कराने की बात स्वीकार की।
पुलिस के अनुसार, महिला रिसेप्शनिस्ट ने भी खुलकर स्वीकार किया कि ग्राहकों को पैसे लेकर यौन सेवाएं दी जाती थीं। सभी आरोपियों के खिलाफ पालम विहार थाने में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
गौरतलब है कि यह कार्रवाई एक दिन पहले उजागर हुए एक अन्य सेक्स रैकेट के बाद हुई है। उस मामले में पुलिस ने सेक्टर-57 स्थित होटल से विदेशी महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार महिलाओं में बांग्लादेश और उज्बेकिस्तान की नागरिकाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने पूछताछ में खुद को देह व्यापार में शामिल होना कबूल किया था।
पुलिस का कहना है कि शहर में स्पा के नाम पर चल रहे अनैतिक कार्यों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।