होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

सागर के बरायठा रोड पर दो बाइक की भिड़ंत, तीन युवक गंभीर घायल

सागर : शाहगढ़ थाना क्षेत्र ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

सागर : शाहगढ़ थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा बरायठा रोड पर पलकाटोर गांव के पास उस वक्त हुआ, जब दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार युवक दूर जाकर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी।

घायलों को 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण घायलों को जिला अस्पताल सागर रिफर कर दिया गया। दुर्घटना में घायल युवकों की पहचान पवन गौड़ उम्र 35 वर्ष निवासी शाहगढ़ बाबूलाल उम्र 25 वर्ष और यशपाल उम्र 22 वर्ष निवासी देवपुर थाना बक्सवाहा के रूप में हुई है। तीनों को दूसरी 108 एम्बुलेंस से सागर के जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है।

इस सड़क हादसे के बाद पलकाटोर गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरायठा रोड पर अक्सर तेज रफ्तार में वाहन दौड़ते हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है और सभी के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सड़क पर वाहन चलाते समय जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। हादसा कितना बड़ा होगा यह कोई नहीं जानता  इसलिए वाहन चालकों को चाहिए कि वे हमेशा सावधानी से चलें रफ्तार पर नियंत्रण रखें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
प्रमुख खबरें
View All