Today rashifal : आज का राशिफल(लग्न अनुसार) 09 अगस्त 2025 , जाने कैसा रहेगा आपका दिन….
1.मेष लग्न – मेष लग्न वाले जातक के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा ,भाग्य का सहयोग मिलेगा, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें, पीला रंग लाभदायक है
2.वृष लग्न – वृषभ लग्न के लिए आज दिन शुभ रहेगा, धन लाभ हो सकता है गुस्से पर नियंत्रण रखें, गुलाबी रंग लाभकारी है
3.मिथुन लग्न – मिथुन लग्न के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, नई वस्तुएं उपहार में मिल सकती हैं, नीला व गुलाबी रंग लाभकारी है
4.कर्क लग्न- कर्क लग्न के जातकों का आज का दिन सामान्य रहेगा, पारिवारिक जीवन में आनंद का माहौल रहेगा, लाल रंग लाभकारी है
5.सिंह लग्न- सिंह लग्न के जातकों का आज का दिन मिश्रित फल देने वाला रहेगा, वाणी व खर्च पर नियंत्रण रखें, वाद-विवाद से बचें, पीला रंग लाभदायक है.
6.कन्या लग्न – कन्या लग्न के जातकों का आज का दिन अच्छा रहेगा, घर में खुशी का वातावरण है, सुख की प्राप्ति संभव है, क्रीम रंग लाभकारी है.
7.तुला लग्न- तुला लग्न के जातकों का आज का दिन सामान्य रहेगा, आकस्मिक लाभ के योग हैं, वाणी पर नियंत्रण रखें, शुभ रंग नीला है.
8.वृश्चिक लग्न – वृश्चिक लग्न के जातकों का आज का दिन अच्छा रहेगा, अनावश्यक पराक्रम दिखाने से बचें. धन प्राप्ति के योग बनेंगे, शुभ रंग सफेद है.
9.धनु लग्न- धनु लग्न के जातकों का आज का दिन मिश्रित रहेगा, धार्मिक कार्य हो सकते हैं, शुभ रंग लाल है.
10.मकर लग्न – मकर लग्न के जातकों का आज का दिन सामान्य से थोड़ा अच्छा रहेगा, अपने से बड़ों से व्यर्थ वाद – विवाद ना करें, शुभ रंग गुलाबी रहेगा.
11.कुंभ लग्न – कुंभ लग्न के जातकों का आज का दिन अच्छा रहेगा, धन व सुख की प्राप्ति संभव है, नई वस्तु खरीदने के योग हैं, शुभ रंग हरा रहेगा.
12.मीन लग्न – मीन लग्न के जातकों का आज का दिन मिश्रित फलदाई रहेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें कार्य की अधिकता हो सकती है शुभ रंग सफेद, पीला है
सद्भावना ज्योतिष परामर्श-9644833755