सागर। नेशनल हाईवे-44 पर ग्राम डोभी के पास शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की जान चली गई। तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
रिश्तेदार के तेरहवीं कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान बबलू ठाकुर (30) पिता करण सिंह ठाकुर और अरुण ठाकुर (28) पिता हरिराम ठाकुर, दोनों निवासी ग्राम इमलिया, थाना तेंदुखेड़ा, जिला नरसिंहपुर, के रूप में हुई है।
दोनों भाई देवरी क्षेत्र के ग्राम निरंद्रपुर में रिश्तेदार के यहां तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम से लौटते समय देर रात NH-44 पर ग्राम डोभी के पास उनकी बाइक खड़े ट्राले से जा भिड़ी।
मौके पर एक की मौत, अस्पताल में दम तोड़ा
टक्कर इतनी भीषण थी कि बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। अरुण गंभीर रूप से घायल था, जिसे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत देवरी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे भी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच जारी
घटना के बाद महाराजपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि सड़क पर खड़ा ट्राला दुर्घटना का प्रमुख कारण प्रतीत हो रहा है। वाहन और घटनास्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर रात में भारी वाहनों का खड़ा होना लगातार गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में सख्ती और निगरानी बढ़ाने की मांग की जा रही है।








