रिहायशी इलाके में घुसा ट्रक ,17 बकरियों की मौत,टक्कर से तीन मकान और मंदिर के गुंबद क्षतिग्रस्त
बीना। शनिवार देर रात ललितपुर से खिमलासा की ओर आ रहा एक खाली ट्रक ग्राम भरछा में बेकाबू होकर रिहायशी इलाके में घुस गया। ट्रक तीन मकानों से टकराकर रुका। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई लेकिन चंद्रभान चढ़ार के मकान के बाहर बंधी 17 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। पास ही स्थित माता मंदिर के तीन गुंबद भी ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया, जिसे डायल 112 की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार चालक की हालत फिलहाल स्थिर है। थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि ट्रक क्र. यूपी 94 टी 6498 ललितपुर से पीर घाट होते हुये ग्राम भरछा पहुंचा था। गांव के एक तीखे मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे ट्रक बेकाबू होकर तीन मकानों में जा घुसा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में चंद्रभान चढ़ार, हन्नू चढ़ार और किशन पटेल के मकान क्षतिग्रस्त हये हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रक खाली था, यदि उसमें माल भरा होता तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर सुरक्षा उपायों को करने और मोड़ पर संकेतक लगाने की मांग की है।








