होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : बाईपास पर जीआई तार से भरा ट्रक धधक कर खाक, टायर फटने के बाद लगी आग, हाईवे एक घंटे बंद रहा

NH-30 पर तड़के बड़ा हादसा, ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

NH-30 पर तड़के बड़ा हादसा, चालक और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

मंडला। छत्तीसगढ़ – राजस्थान मार्ग पर शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के अंजनिया बाईपास से गुजर रहा जीआई तार के बंडलों से भरा एक ट्रक अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया। कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन जलकर राख हो गया।

सौभाग्य से ट्रक चालक और उसका क्लीनर समय रहते कूद गए, जिससे दोनों की जान बच गई। हालांकि आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि ट्रक के टायर और डीज़ल टैंक फटने की आवाजें आस-पास के रिहायशी इलाकों तक गूँजती रहीं।

गुल्लक टायर फटते ही अनियंत्रित हुआ ट्रक, 200 मीटर खिसकने के बाद भड़की आग

घटना की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक रायपुर से राजस्थान की ओर जा रहा था। सुबह लगभग चार बजे के आसपास जैसे ही वह अंजनिया बाईपास से निकला, वाहन के गुल्लक (ड्रॉप एक्सल) टायर में धमाका हो गया।

टायर फटने के बाद ट्रक हिलते-डुलते हुए लगभग 200 मीटर दूर जाकर रुका। उसी समय नीचे की ओर आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
ट्रक में लदे जीआई तार के भारी बंडलों ने आग को और फैलने दिया, जिससे कुछ ही पलों में वाहन धधकने लगा।

फायर ब्रिगेड 40 मिनट देर से पहुंची, तब तक ट्रक खाक

हादसे की जानकारी मिलते ही मंडला जिला मुख्यालय से दमकल वाहन को भेजा गया, लेकिन उसे अंजनिया पहुँचने में लगभग 40 मिनट लग गए। दमकल टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण तो पा लिया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। इस दौरान अंजनिया चौकी पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और भीड़ व यातायात को संभालने में सहयोग दिया।

दोनों दिशाओं में लंबा जाम, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

ट्रक में लगी आग और धमाकों के कारण जबलपुर और रायपुर दोनों ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रक, कार, बसें और छोटे वाहन करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और रूट क्लियर कराने के प्रयासों के बाद ही NH-30 पर यातायात बहाल हो सका।

आग कैसे लगी, जांच जारी

फिलहाल पुलिस और फायर विभाग ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि टायर फटने से हुई चिंगारी ने ही आग को जन्म दिया, लेकिन विस्तृत जांच जारी है ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!