सागर। सेल्स स्टेट टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुरई क्षेत्र से पान मसाला से भरा ट्रक जब्त किया। विभागीय जांच में यह वाहन परिवहन दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताओं के चलते पकड़ा गया। ट्रक दिल्ली से असम की ओर माल लेकर जा रहा था और इसमें बड़ी मात्रा में पान मसाला लदा हुआ था।निरीक्षक बी.एम. चढ़ार के नेतृत्व में गठित टीम को संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली, जिसके बाद खुरई क्षेत्र में वाहन को रोककर मौके पर जांच शुरू की गई। दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के दौरान पाया गया कि ट्रक में दर्ज की गई वस्तुओं की मात्रा और वास्तविक माल में अंतर है। साथ ही, परिवहन के लिए आवश्यक बिल और टैक्स से संबंधित कागजात अधूरे और संदिग्ध स्थिति में पाए गए।विभागीय अधिकारियों ने तत्काल वाणिज्यिक कर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और मामले की जानकारी संबंधित उच्च अधिकारियों को दी। जब्त वाहन को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए खुरई थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।सेल्स टैक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार, फिलहाल दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद संबंधित पान मसाला कंपनी और वाहन परिवहनकर्ता के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। विभाग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाईयों का उद्देश्य कर चोरी और अवैध व्यापार पर प्रभावी रोक लगाना है।स्थानीय सूत्रों का कहना है कि खुरई क्षेत्र से गुजरने वाले कई वाणिज्यिक वाहन बिना पूर्ण कर दस्तावेजों के माल परिवहन करते हैं। सेल्स टैक्स विभाग लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है ताकि राजस्व नुकसान रोका जा सके और व्यापार व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।
प्रमुख खबरें








