सागर में फिर दिनदहाड़े ठगी: गणेश प्रतिमा लेने निकलीं वृद्धा से सोने के जेवर लुटे, दो आरोपी फरार
सागर। शहर में ठगी के मामलों की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रही। दो दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में एक वृद्ध दुकानदार से दिनदहाड़े ठगी के बाद, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे इतवारा जैन मंदिर के पास एक 62 वर्षीय महिला के साथ भी इसी तरह की वारदात हो गई। लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या हुआ ?
इत्वारा जैन मंदिर के पास रहने वाली गोमती शर्मा (62) घर में गणेश स्थापना के लिए गणेश प्रतिमा लेने जा रही थीं। रास्ते में दो युवक मिले और बोले कि उन्हें बीना जाना है, रास्ता भटक गए हैं। महिला ने उन्हें स्टेशन की दिशा बताई और ऑटो करने की सलाह दी। युवकों ने पैसे न होने की बात कही तो वृद्धा ने ₹100 किराया दे दिया।
इसी दौरान दोनों युवकों ने महिला को झांसे में लेकर उनके गले की सोने की माला और कानों के बाले उतरवा लिए और फरार हो गए। पीड़िता के मुताबिक, युवकों ने ऐसा बातों-बातों में बहला दिया कि उन्हें होश ही नहीं रहा और जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं और आरोपियों की हुलिया व संभावित भागने के मार्ग की जानकारी एकत्र की जा रही है।
शहर में बढ़ती ठगी की कड़ी
सागर शहर में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठीक दो दिन पहले इसी थाना क्षेत्र में एक वृद्ध दुकानदार से भी दिनदहाड़े ठगी की गई थी। लगातार दो समान घटनाओं ने न केवल लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ाई है, बल्कि पुलिस की गश्त और निवारक उपायों पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं।
पुलिस की अपील व सावधानियाँ
अजनबियों की मदद करते समय सतर्क रहें, नकद देना हो तो सार्वजनिक स्थान पर लोगों की मौजूदगी में दें।
गहने/कीमती सामान उतारने के किसी भी बहाने में न आएँ।
संदिग्ध व्यक्तियों की तुरंत 100/112 या नजदीकी थाने को सूचना दें।
घर से निकलते वक्त परिवार के किसी सदस्य को मार्ग और समय बताकर जाएँ।
केस की वर्तमान स्थिति
मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़ित महिला को आवश्यक कानूनी सहायता और परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।