सागर/सानौधा। सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में गुरुवार को नदी में नहाने गए दो चचेरे भाइयों में से एक युवक गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पुलिस और एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय आदर्श अहिरवार निवासी सानौधा, हाल निवासी सिदगुआ, अपने चाचा के बेटे 16 वर्षीय अभय अहिरवार के साथ दोपहर करीब 12 बजे बेबस नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान आदर्श अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत एसडीईआरएफ को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है और सभी युवक के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से राहत और तलाश अभियान लगातार जारी है।