सागर के आखिर किन अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाएं..पढ़े खबर
सागर : जिले में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घटनाएं शाम के समय बारिश के दौरान हुईं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना ; समनापुर जलाशय में बालक की मौत
देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत समनापुर चिकना डेम में नहाते समय एक 15 वर्षीय बालक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुज पिता राकेश रजक, उम्र 15 वर्ष, निवासी ग्राम कोटा, थाना केसली के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना शाम करीब 5 बजे के आसपास की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। देवरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
दूसरी घटना ; खेत में युवक की मौत, एक घायल
देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में खेत में काम कर रहे दो लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में राकेश पिता ओमकार गौड़, निवासी किरकोटा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मस्तराम पिता केशव राम, उम्र 40 वर्ष, निवासी कछुआ गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि यह घटना शाम करीब 3 से 4 बजे के बीच तेज बारिश और बिजली गिरने के दौरान हुई। घायल मस्तराम को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने दोनों घटनाओं में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।