सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के समीप स्थित सेना के प्रशिक्षण क्षेत्र में बीती रात चंदन की लकड़ी चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपियों ने सुरक्षा फेंसिंग को काटकर भीतर प्रवेश किया और कीमती चंदन के पेड़ काटने लगे।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 26 जुलाई की रात की है, जब सेना की सतर्क निगरानी टीम ने दो युवकों को चंदन की लकड़ी काटते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान उनके साथ मौजूद चार से छह अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जवानों पर पथराव करते हुए भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों के पास से लकड़ी काटने के औजार और चंदन की लकड़ी जब्त की गई है।
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, बीते एक महीने में इस इलाके से करीब 20 से 25 चंदन के पेड़ काटे जा चुके हैं। यही नहीं, जवानों की आवासीय लाइनों से नकदी और जरूरी सामान चोरी होने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही थीं। लगातार हो रही इन वारदातों को देखते हुए निगरानी बढ़ाई गई थी, जिसका नतीजा इस कार्रवाई के रूप में सामने आया।
सेना द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों को बंडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब उनसे गिरोह के बाकी सदस्यों, चोरी की लकड़ी की तस्करी के नेटवर्क और पथराव करने वाले फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।