सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के समीप स्थित सेना के प्रशिक्षण क्षेत्र में बीती रात चंदन की लकड़ी चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपियों ने सुरक्षा फेंसिंग को काटकर भीतर प्रवेश किया और कीमती चंदन के पेड़ काटने लगे।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 26 जुलाई की रात की है, जब सेना की सतर्क निगरानी टीम ने दो युवकों को चंदन की लकड़ी काटते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान उनके साथ मौजूद चार से छह अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जवानों पर पथराव करते हुए भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों के पास से लकड़ी काटने के औजार और चंदन की लकड़ी जब्त की गई है।
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, बीते एक महीने में इस इलाके से करीब 20 से 25 चंदन के पेड़ काटे जा चुके हैं। यही नहीं, जवानों की आवासीय लाइनों से नकदी और जरूरी सामान चोरी होने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही थीं। लगातार हो रही इन वारदातों को देखते हुए निगरानी बढ़ाई गई थी, जिसका नतीजा इस कार्रवाई के रूप में सामने आया।
सेना द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों को बंडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब उनसे गिरोह के बाकी सदस्यों, चोरी की लकड़ी की तस्करी के नेटवर्क और पथराव करने वाले फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।