सागर। बीना शहर के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अलग-अलग जगहों से दो अज्ञात शव मिलने की खबर सामने आई। एक शव जहां बीना स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में मिला, वहीं दूसरा शव कुरवाई कैथोरा और बीना स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला। दोनों ही मामलों में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस जांच में जुटी है।
बुकिंग ऑफिस में मिला पहला शव
पहली घटना बीना रेलवे स्टेशन परिसर की है, जहां बुकिंग ऑफिस के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया। रात होते ही जैसे ही लोगों ने शव को देखा, स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत जीआरपी को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
पुलिस द्वारा मृतक की जेब की तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास से केवल गुटखे के कुछ पाउच मिले। पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला। जीआरपी का कहना है कि इस व्यक्ति को पहले कभी स्टेशन परिसर में नहीं देखा गया था। फिलहाल शव को सुरक्षित रूप से मर्चुरी में रखवाया गया है और पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
रेलवे ट्रैक पर मिला दूसरा शव
इसी रात दूसरी घटना बीना और कुरवाई कैथोरा रेलवे स्टेशन के बीच की है, जहां रेलवे ट्रैक पर एक और अज्ञात शव पड़ा हुआ मिला। मामले की जानकारी रेलवे कर्मचारियों द्वारा छोटी बजरिया पुलिस चौकी को दी गई, जिसके बाद चौकी प्रभारी आर.के. जोरम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति संभवतः चलती ट्रेन से गिरा होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, शव की हालत और आसपास के हालात को देखकर अन्य संभावनाओं की भी जांच की जा रही है।
पहचान के लिए आसपास के थानों से समन्वय
दोनों ही मामलों में शवों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के थानों में दर्ज लापता लोगों की रिपोर्टों से शवों का मिलान कराया जा रहा है। पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन लगातार दो शवों के मिलने से स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। यात्रियों में भी चिंता देखी जा रही है, जबकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।