अनोखी चोरी : वकील के घर से 18 लाख की नकदी और जेवरात उड़ाए, कुत्तों को मीट खिलाकर दिया वारदात को अंजाम
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी का एक असामान्य मामला सामने आया है। यहां चोरों ने वारदात से पहले घर में मौजूद कुत्तों को मीट खिलाकर शांत किया और फिर दीवार फांदकर भीतर प्रवेश किया। इस दौरान करीब 18 लाख रुपये की नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
यह वारदात भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित पॉश कॉलोनी सूरज नगर की है। यहां अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया है कि वे इलाज के सिलसिले में इंदौर गए हुए थे। इसी दौरान आठ नकाबपोश बदमाशों ने उनके सूने घर को निशाना बनाया। आरोप है कि बदमाश गेट और दीवार फांदकर अंदर घुसे, कमरों के ताले तोड़े और कीमती सामान समेटकर लोडिंग वाहन में भरकर ले गए।
कुत्तों को शांत करने के लिए अपनाया गया तरीका
परिजनों के अनुसार, घर में दो डॉबरमैन नस्ल के कुत्ते थे, जो किसी भी अजनबी की आहट पर भौंकने लगते थे। चोरों को इसकी जानकारी पहले से होने की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि बदमाशों ने बाहर से मीट फेंका, जिसे खाने के बाद कुत्ते शांत हो गए। आशंका है कि मीट में नींद की गोली भी मिलाई गई हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रात के अंधेरे में दी वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, बदमाशों ने 25 और 26 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 1:15 बजे से 3:45 बजे के बीच चोरी को अंजाम दिया। उस समय इलाके में पुलिस गश्त नहीं होने की बात कही जा रही है। अगले दिन सुबह जब घर की बाई पहुंची, तो कमरों का सामान बिखरा मिला और अलमारियों से नकदी व जेवरात गायब थे। सूचना मिलने पर कोहेफिजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सीसीटीवी से मिली अहम जानकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित के घर में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिनमें वॉयस रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है। फुटेज में बदमाशों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस इन्हीं रिकॉर्डिंग्स और आसपास लगे अन्य कैमरों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
जल्द गिरफ्तारी का दावा
भोपाल पुलिस का कहना है कि मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, शहर में यह पहला मामला है, जिसमें चोरों ने घर में घुसने से पहले कुत्तों को मीट खिलाकर वारदात को अंजाम दिया हो। जांच पूरी होने के बाद ही घटना से जुड़े सभी तथ्यों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।








