होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

भावांतर योजना कार्यक्रम में हंगामा, मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी,जल्द खरीदी शुरू करने की मांग, उचित दाम नहीं मिलने के लगाये आरोप

सागर / बीना। बुधवार दोपहर ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर / बीना। बुधवार दोपहर कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना के प्रचार प्रसार कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया। मंडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता इंदरसिंह ठाकुर के साथ किसानों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द खरीदी शुरू करने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम विजय डेहरिया ने किसानों को भावांतर योजना की प्रक्रिया और पंजीयन से संबंधित जानकारी दी। विधायक निर्मला सप्रे ने सुझाव दिया कि ऐसे कार्यक्रम बंद कमरों के बजाय खुले में किसानों के बीच आयोजित किये जाने चाहिये, ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। इसी बीच कांग्रेस नेता इंदर सिंह ठाकुर बड़ी संख्या में किसानों के साथ मंडी कार्यालय के बाहर पहुंचे और मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापारी किसानों की उपज का उचित दाम नहीं दे रहे हैं और मॉडल उपज के नाम पर सोयाबीन 1500 प्रति मि्ंटल में खरीद रहे हैं। उन्होंने सरकार पर भावांतर योजना को लागू करने में देरी करने का आरोप भी लगाया। इंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक 17 अक्टूबर तक पंजीयन होंगे और 24 अक्टूबर के बाद खरीदी शुरू होगी, तब तक अधिकांश किसान अपनी उपज मंडी में बेच चुके होंगे, जिससे उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल पायेगा। किसानों ने योजना के तहत तत्काल खरीदी शुरू करने की मांग की। इस दौरान विधायक निर्मला सप्रे और कांग्रेस नेता इंदर सिंह ठाकुर के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। जब विधायक किसानों से मिलने बाहर आईं तो उन्होंने कहा मैं भी एक छोटी सी किसान हूं। इस पर इंदर सिंह ने हंसते हुये जवाब दिया, छोटी नही अब तो बहुत बड़ी किसान हो गई है, बहुत जमीन है आपके पास। विधायक ने मुस्कुराते हुये कहा आप अपनी जमीन दे दो, तब सच में बड़ी किसान बन जाऊंगी। एसडीएम विजय डेहरिया ने किसानों को आश्वासन दिया कि योजना के तहत खरीदी 24 अक्टूबर से शुरू होगी और किसी भी किसान को नुकसान नहीं होने दिया जायेगा।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!