झांसी /उत्तर प्रदेश। बबीना थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय नाटकीय स्थिति बन गई जब एक युवती के अपहरण की शिकायत असल में प्रेम प्रसंग का मामला निकली। शिकायत पर पुलिस ने दोनों परिवारों को थाने बुलाया था, लेकिन बातचीत के दौरान हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि युवती के पिता ने थाने के भीतर ही जहर खा लिया। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
शादी से इनकार पर घर छोड़ गई युवती
जानकारी के अनुसार, बबीना क्षेत्र के मुरारी गांव की युवती का पड़ोस में रहने वाले गोलू भार्गव से प्रेम संबंध था। गोलू भार्गव पीएसी में सिपाही है और कानपुर में तैनात है। उधर, युवती के परिवार ने उसकी शादी एक वन दारोगा से तय कर दी, जिससे वह नाराज होकर बिना बताए प्रेमी के पास चली गई। युवती के गायब होने पर पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि पीएसी सिपाही ने बेटी का अपहरण किया है। पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों को तलाश कर थाने बुलाया।
थाने में युवती का बयान,आर्य समाज में शादी कर ली है
बबीना थाने में युवती ने स्पष्ट कहा कि वह अपनी मर्जी से गोलू के पास गई है और दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विवाह भी कर लिया है। उसने पिता के साथ घर लौटने से मना कर दिया और पति के साथ ही रहने की इच्छा जताई।
पिता ने बेटी को घर ले जाने पर जोर दिया, लेकिन युवती ने दोहराया कि वह बालिग है और अपना फैसला खुद करना चाहती है।
तनाव बढ़ा, पिता ने जान देने की कोशिश की
स्थिति तब बिगड़ गई जब पुलिस ने पिता को समझाया कि बालिग बेटी अपने भविष्य का निर्णय स्वयं कर सकती है और उसका बयान मान्य होगा। यह सुनते ही युवती के पिता ने अचानक जहरीला पदार्थ निगल लिया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिता की हालत अब सामान्य है। युवती को उसकी इच्छानुसार पीएसी सिपाही गोलू भार्गव के साथ भेज दिया गया है।








